अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्राहक हितों के संरक्षण व संवर्धन हेतु कार्यरत राष्ट्र व्यापी संगठन है।
प्रदेश कार्यालय द्वारा संचालित ग्राहक मार्गदर्शन शिकायत केंद्र पर विगत कुछ समय से गैस सिलेंडर प्रदान करते समय बिना तौले एवं पैथोलॉजी लैब द्वारा विभिन्न जाँचो के मद में अनावश्यक, अत्यधिक राशि वसूल की जाने की शिकायतें प्राप्त हुई थी।
ग्राहक दिवस जो कि ग्राहकों को उनके अधिकारों के जागरूक करने का कार्य करता है इसलिए 24 दिसम्बर 15 दिवसीय पखवाड़े जो कि 15 दिसम्बर से शुरू होकर 30 दिसम्बर तक पूरे मध्य भारत प्रांत में एक मुहिम जिसमे सभी गैस एजेंसी के संचालकों एवं पैथालोजी संचालको को इस पखवाड़े के अंतर्गत ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया है|
अतः गैस संचालको एवं पैथोलॉजी लैब संचालक/प्रबंधन से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत अपील करती है कि वो गैस प्रदान करते एमी तौल काँटा आवश्यक रूप से साथ ले जाये इसी प्रकारपैथोलॉजी लैब पर विभिन्न जाँचो की रेट लिस्ट सुस्पष्ट अनिवार्य लगाए/चस्पा करें।
संपर्क के दौरान संस्थानों में कमियां मिली उनसे आग्रह किया कि आप अपनी व्यवस्थाएं जैसे लैब संचालकों से रेट लिस्ट चस्पा करने की अपील की ताकि ग्राहक जो भी जांच कराएं उसको स्पष्ट दिख सके की इस जांच का यह मूल्य है। गैस एजेंसी संचालकों से भी अपील की कि आप सिलेंडर की डिलीवरी करते समय तोल कांटा साथ में लेकर भेजें, कुछ संस्थानों में व्यवस्थाएं शासन के नियमों के अनुसार भी मिली उन सभी को ग्राहक पंचायत ने धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के मध्य भारत के प्रांत संगठन मंत्री श्री घनश्याम चंद्रवंशी जी, सचिव सोशल मीडिया प्रमुख मध्य भारत प्रान्त डॉ. गगन कांत त्रिपाठी, सह कार्यलय मंत्री जितेंद्र सेन, श्रीमती सचिव वंदना सैनी जी, श्री अमित सैनी, श्री योगेंद्र प्रताप सिंह एवं सभी पदाधिकारी गण शामिल हुए
धन्यवाद
भवदीय
डॉ. गगन कांत त्रिपाठी
सोशल मीडिया प्रमुख
अ. भा. ग्राहक पंचायत
9893546724