ग्राहक पंचायत ग्वालियर

ग्राहक पंचायत ग्वालियर द्वारा दि. 2/7/17 को मयूर मार्केट, थाटीपुर , ग्वालियर ( म. प्र.) पर जिला कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग कुल 3 सत्रो में संपन्न किया गया ।
प्रथम सत्र में प्रशिक्षण हेतु बायोमेट्रिक विभाग जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से श्रीमती निधि गोस्वामी एवं उनकी टीम उपस्थित रही ।
श्रीमती निधि गोस्वामी एवम् उनकी टीम द्वारा कार्यकर्ताओं को दूध ,शहद मिर्ची एवं अन्य कई खाद्य पदार्थों में मिलावट पकड़ने हेतु प्रायोगिक तौर एवं PPT प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया ।
द्वितीय सत्र नापतोल विभाग के श्री विजय सिंह सिंघानिया द्वारा लिया गया । नापतोल निरीक्षक द्वारा लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट के विभिन्न नए नियमों के बारे में जानकारी दी गई ।
साथ ही दुकानों ,पेट्रोल पंप, गैस एजेंसियों , ऑटो रिक्शा आदि, द्वारा की जाने वाली ठगी को लेकर एवं कार्यवाही किए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया ।
तृतीय सत्र एडवोकेट मनोज जी उपाध्याय द्वारा वर्तमान चिकित्सा व्यवस्था में व्याप्त अनियमितताओ को लेकर लिया गया । साथ ही डॉक्टरों ,द्वारा की जाने वाली अनुचित प्रैक्टिस , मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से संबंधित नियम आदि के बारे में वैधानिक एवं व्यावहारिक जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया गया ।
इस दौरान ग्राहक पंचायत ग्वालियर के विभाग संगठन मंत्री प्रशांत ग्वालियरी महिला जिला प्रमुख श्रीमती आशा सिंह ,सह प्रमुख प्रियंका जी कुशवाह , जिला सचिव देवी सिंह जी राठौर , जिला प्रभारी लोकेंद्र जी मिश्रा , आकाश जी सोनी मनीष जी सोनी , आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।
~
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्वालियर मध्य प्रदेश