Akhil Bhartiya Grahak Panchayat

छात्र-छात्राएं एलन करियर इंस्टिट्यूट कोटा व इंदौर के विज्ञापनों से सावधान रहें ।

ग्राहक अलर्ट

छात्र-छात्राएं एलन करियर इंस्टिट्यूट कोटा व इंदौर के विज्ञापनों से सावधान रहें ।

# ग्राहक पंचायत ग्वालियर

दिनांक 16/6/17 को एलन करियर इंस्टिट्यूट इंदौर द्वारा अखबारों में एम्स की परीक्षा में चयनित छात्र छात्राओं संबंधित विज्ञापन प्रकाशित किया गया था ।

विज्ञापन में ऐलन द्वारा यह दावा किया गया था कि aiims 2017 की परीक्षा में रैंक नंबर एक से लेकर दस तक चयनित समस्त छात्र छात्राएं एलन कोचिंग के छात्र-छात्राएं हैं या उनकी अध्ययन सामग्री से पढ़े हैं ।

इस संबंध में ग्राहक पुरुषोत्तम कुशवाह द्वारा विज्ञापन को देखकर ग्राहक पंचायत ग्वालियर को शिकायत की गई थी की एलन कैरियर इंस्टिट्यूट द्वारा अखबारों में भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित कर छात्र छात्राओं को कोचिंग में प्रवेश के लिए भ्रमित किया जा रहा है ।

ग्राहक पंचायत ग्वालियर द्वारा एलन कोचिंग को इस संबंध में पत्र जारी कर चयनित छात्र-छात्राओं के फार्म और संपर्क सूत्र विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया जिससे भ्रामक विज्ञापन संबंधी आरोप के निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके ।

सुनवाई का संपूर्ण अवसर देने के पश्चात एलन कैरियर इंस्टिट्यूट यह प्रमाणित करने में विफल रहा की विज्ञापन में प्रकाशित नंबर 1 से लेकर 10 तक चयनित समस्त छात्र छात्राएं ईनके इंस्टिट्यूट से ही संबंधित रहे है ।

ग्राहक पंचायत ग्वालियर द्वारा यह पाया गया कि एलन कैरियर इंस्टिट्यूट द्वारा बड़े स्तर पर अखबारों में भ्रामक व मिथ्या विज्ञापन प्रकाशित किये गए तथा छात्र-छात्राओं को प्रवेश हेतु भ्रमित किया गया । साथ ही उपरोक्त कोचिंग द्वारा एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया के विभिन्न नियमों का उल्लंघन किया गया ।

ग्राहक पंचायत ग्वालियर समस्त छात्र छात्राओ को अलर्ट करना चाहता है की उपरोक्त इंस्टिट्यूट या अन्य कोचिंग संस्थानों के full page के विज्ञापनों से प्रभावित होकर किसी निष्कर्ष पर ना पहुंचे ।
प्रवेश लेने से पूर्व विज्ञापनों की प्रामाणिकता व वैधानिकता को भलीभांति जाँच लेवे ।

सतर्क रहे – भ्रामक विज्ञापनो से बचे
~
ग्राहक पंचायत ग्वालियर ?

Leave a Reply