Are you Keeping mobile phone in your pocket ?
अगर आप भी ओपो मोबाईल फोन के यूजर है तो हो जाइए सावधान। आपके साथ भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा। जी हां ताजा मामला इटावा का है जहां अचानक ओपो फोन ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। वहीं यह सारी घटना दुकान में लगे सी.सी.टीवी कैमरे में कैद हो गई।
पीड़ित दुकानदार का कहना है कि मैं अपनी दुकान चला रहा था। तभी जेब में रखा हुआ ओपो फोन अचानक ब्लास्ट हो गया। हर तरफ एकदम धुंआ-धुंआ हो गया। पेंट एकदम फट गई। फोन इतनी तेज फटा जैसे कोई पटाका चला हो। जब मैंने देखा तो जेब में रखा फोन फट कर खराब हो चुका था और मेरी जांघ आग की वजह से झुलस गई थी। वहीं दुकानदार ने बसरेहर थाना में ओपो मोबाईल कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही दुकानदार ने कहा कि मेरा सभी भाइयों से निवेदन है कि ओपो के फोन का बहिष्कार करे। ध्यान रहे कि ओपो चाइनीस मोबाइल है ।
सतर्क रहे – सुरक्षित रहे
विडियो देखे
http://m.up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/restaurant-cracked-oppo-phone-in-the-owners-pocket-656052
ग्राहक पंचायत ग्वालियर से जुड़ने के लिए संपर्क करें ।
~
आशा सिंह
9826248084
प्रियंका राजावत
9691579777
देवी सिंह राठौर
9425194338
लोकेंद्र मिश्रा
9644848617
राहुल शर्मा
93296 83993
ग्राहक पंचायत ग्वालियर ?