15 दिसंबर से शुरू हुए “ग्राहक जागरण पखवाडा”के अंतर्गत संभ्रांत महिलाओं एवं कामकाजी तथा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं से ग्राहकों की समस्याओं तथा उनके निराकरण के संबंध में बातचीत करने हेतु इस बैठक में इकट्ठा हुए बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की महिला कार्यकर्ता एडवोकेट पूजा दीक्षित ने की ।
प्रांत सह संगठन मंत्री श्री मुकेश आचार्य ने परिचर्चा को प्रारंभ करते हुए ग्राहक पंचायत का परिचय दिया एवं “सार्वजनिक वितरण प्रणाली” के तहत अन्त्योदय उद्धार, महिला सुरक्षा के लिए बहिन-बेटियो को “आत्मसुरक्षा के गुर सिखाए जाने पर बल दिया।
महानगर अध्यक्ष श्री शिव कुमार व्यास ने कहा कि ग्राहकों को शिक्षित करने के लिए सरकार को ग्राहक पंचायत जैसे समाज के हित चिंतक संगठनों को साथ लेकर एक अभियान चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज ग्राहक को बिजली कंपनियां बिजली के बिल 2 माह के वितरित कर रहीं हैं। ग्राहक पंचायत मांग करता है कि ग्राहक के पास “बिल प्रत्येक माह के अंतिम दिवस तक का प्रतिमाह प्राप्त”हो, जिससे ग्राहकों को सुविधा रहे।
श्री व्यास ने कहां की परिवहन विभाग द्वारा वाहनों का रजिस्ट्रेशन विभाग में ना होकर विभिन्न कंपनियों की फ्रेंचाइजी के द्वारा किया जा रहा है यह ग्राहकों के साथ अन्याय है “पंजीकरण का कार्य पुनः परिवहन कार्यालय के द्वारा ही किया जाना चाहिए।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला कार्यकर्ता एडवोकेट सुश्री पूजा दीक्षित ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए ग्राहक पंचायत के उद्देश्यों को सफल बनाने पर जोर दिया साथ ही महिला उद्यमियों को ‘स्टार्ट अप’ योजना में शामिल करवाने, ‘मुद्रा योजना से ऋण’ प्राप्त कर व्यवसाय प्रारंभ करने तथा विभिन्न अन्य रोजगारपरक एवं सशक्तिकरण के उपायों पर विशेष रूप से कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने भारत की संस्कृति ‘गौमाता’ को बचाने एवं उनके संरक्षण पर कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहक पंचायत के कोषाध्यक्ष श्री शिवशंकर स्वामी ने ग्राहक पंचायत के अभी तक किए गए कार्यों जिनमें शिक्षा संबंधी सुधार, सामाजिक सरोकारों के कार्य तथा विद्यार्थी तथा अभिभावक रूपी ग्राहकों के संबलन हेतु नीट (यूजी) 2018 के बीकानेर के परीक्षा केंद्र की चर्चा की।
बैठक में मिनाक्षी सांखला, रेणु राठौर,शशि व्यास, गायत्री सोनी,हेमन्त भाटी,सुमन कपूर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।