ग्राहक संवाद कार्यक्रम सम्पन्न
विषय: खाद्य पदार्थों में मिलावट एवं उपचार
ग्राहक जागरण पखवाड़े के निमित्त दिनांक 17.12.2017 को ग्राहक संवाद कार्यक्रम स्थान: शिव दुर्गा मंदिर परिसर, मंदाकिनी कालोनी, कोलार रोड, भोपाल में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में सहायक आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी श्री जे. आर. लेखपाण्डे जी एवं संघटन मंत्री मध्यभारत प्रान्त श्री हरीश बारी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
ग्राहक संवाद कार्यक्रम का संचालन इकाई संघटन मंत्री श्री सचिन शर्मा जी व आभार प्रदर्शन सचिव श्री हेमंत तेलंग जी के द्वारा किया गया साथ ही ग्राहक जागरण पखवाड़ा प्रमुख श्री संजय मालवीय व अनूप श्रीवास्तव, कमलेश मिश्रा, विपिन शर्मा, राहुल चावरिया इत्यादि ने सहभागिता की।
मुख्य वक्ता लेखपांडे जी ने खाद्य पेय पदार्थ व पेट्रोल पम्प व गैस कंपनी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी व ठगी व शोषण से बचने के उपाय बताए साथ ही उन्होंने बताया कि शासन मात्र राखी- दिवाली पर ही सक्रिय होता है इसलिए शोषण को अनदेखा ना करे स्वयं बोलकर अपने जागरूकता का परिचय दे।
हरीश बारी ने ग्राहक पंचायत के कार्य व गतिविधि सहित ग्राहक जागरण पखवाड़े के कार्यक्रमो पर प्रकाश डाला।
अ. भा. ग्राहक पंचायत, कोलार -भोपाल, मध्यभारत प्रान्त, मध्यप्रदेश