ग्राहक पंचायत ग्वालियर की शिकायत पर सरस्वती हॉस्पिटल , ग्वालियर को बंद करने के आदेश दिए गए । J.A.H.डॉक्टर के कदाचार को उजागर किया गया।
#ग्राहक पंचायत ग्वालियर
ग्राहक पंचायत ग्वालियर द्वारा cmho ग्वालियर को शिकायत की गई थी कि –
Grmc मेडिकल कॉलेज के समूह जयारोग्य हॉस्पिटल ग्वालियर में पदस्थ डॉ. डॉक्टर राजेश प्रजापति व उनकी धर्मपत्नी डॉ. अर्चना आर्य द्वारा
* अवैध प्रकार से निजी नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है ।
* ड्यूटी समय में मरीजों का निजी प्रकार से उपचार अपने चिकित्सालय में कर b.a.m.s. तथा b.h.m.s. डॉक्टर्स की सेवाएं ली जा रही है ।
* हॉस्पिटल में कोई भी योग्य MBBS डॉक्टर पदस्थ नहीं है ।
इस संबंध में अनियमितता करते हुए मरीज रमेश कुशवाहा की मृत्यु भी कारित की गई तथा चाहने पर भी शासकीय हॉस्पिटल अंतरित नहीं किया । गरीब मरीज से 100000 रुपए तक वसूले गये ।
Cmho ग्वालियर जांच उपरांत ग्राहक पंचायत ग्वालियर की शिकायत को सही पाया गया व सरस्वती हॉस्पिटल को बंद करने के आदेश दिए गए ।
एक ओर डॉक्टर्स शासकीय हॉस्पिटल में कार्य हेतु शासन से लाखों रुपए ले रहे हैं वही दूसरी ओर ड्यूटी समय पर अपना अस्पताल संभाल रहे हैं ।
अ. भा. ग्राहक पंचायत ग्वालियर नागरिकों से अनुरोध करता है कि ऐसे चिकित्सकों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराएं ।
यदि अन्य निजी अस्पताल,अवैधानिक रूप से सरकारी चिकित्सकों द्वारा चलाए जाते हुए पाए जाएंगे और रोगियों के साथ अधिक फीस वसूली जाएगी तो ग्राहक पंचायत द्वारा निजी अस्पतालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती रहेगी ।
– ध्यान रखने योग्य बाते
1. कोई भी शासकीय चिकित्सक , निजी हॉस्पिटल का संचालन नहीं कर सकते हैं एवं किसी अन्य के निजी अस्पताल में रोगियों का उपचार नहीं कर सकते है ।
2. होम्योपैथी आयुर्वेदिक डॉक्टर्स किसी एलोपैथिक हॉस्पिटल में कार्य नहीं कर सकते हैं ।
जनसामान्य द्वारा इस संबंध में किन्ही डॉक्टर्स को नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर इस संबंध में शिकायत c.m.h o. या ग्राहक पंचायत को सूचना दे सकते है ।
~
आशा सिंह
9826248084
प्रियंका कुशवाह
9691579777
लोकेंद्र मिश्रा
9644848617
आकाश सोनी
9827359100
मनोज उपाध्याय
9425121421
मनीष सोनी
8269514814
लाखन टंडन
9584536566
ग्राहक पंचायत ग्वालियर ?