लुधियाना -बैठक में 16 से 31 दिसंबर तक ग्राहक पखवाड़ा मनाने के लिए निर्णय लिए गए

15/12/2020 |अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की लुधियाना इकाई की बैठक प्रांतीय दफ्तर में सम्पन हुई , इस बैठक में 16 से 31 दिसंबर तक ग्राहक पखवाड़ा मनाने के लिए निर्णय लिए गए । इस मीटिंग में अशोक गर्ग जी उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुख्य अतिथि द्वारा दो नए ग्राहक मार्गदर्शन केंद्रों का उदघाटन किया गया । सभी उपस्थित मेंबर्स ने शहर से जुड़ी परेशानियों के बारे में विचार करते हुए कमिशनर को जल्दी ही ज्ञापन दे कर अवगत करवाने का निर्णय लिया । ग्राहक दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले इस सप्ताह की जानकारी देते हुए Dr. S.B. Pandhi प्रांतीय सकत्तर ने बताया कि इस सप्ताह में अलग अलग गतिविधियां करेंगे ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता अपने हकों के बारे में जान सकें , इस मीटिंग में प्रधान एच एस सचदेवा , गुरचरण सिंह पंछी , राकेश मेहता , कंवरजीत सिंह , इंदरजीत सोढ़ी , जुगल किशोर , रोहित अरोड़ा , वासदेव गोयल , भरत जोशी , एस के सरीन एवं आशा पांधी भी उपस्थित रहे।